शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने योगी सरकार पर साधा निशाना

प्रयागराज, प्रयागराज माघ मेले के दौरान ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने शिविर के बाहर ध्वजारोहण किया। इसके बाद उन्होंने योगी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए हिंदू समाज और गौ-रक्षा के मुद्दे पर गंभीर सवाल खड़े किए।

शंकराचार्य ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का दिन संविधान और राष्ट्र की मूल भावना को समझने का अवसर देता है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म का पहला कर्तव्य गाय की रक्षा है, लेकिन इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज ने सरकार पर भरोसा किया था, बावजूद इसके आज तक गौ-हत्या पर पूरी तरह रोक नहीं लग सकी है।

अपने संबोधन के दौरान शंकराचार्य कई बार भावुक भी हुए। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई हिंदू और मुस्लिम के बीच नहीं है, बल्कि असली और नकली हिंदुओं के बीच की है। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठकर कोई भी कुछ भी कह सकता है, लेकिन जिन लोगों ने हिंदू पहचान के नाम पर सत्ता हासिल की है, उन्हें अपने कार्यों का जवाब देना होगा।

शंकराचार्य ने कहा कि जो सरकार हिंदू हितों की बात करती है, लेकिन गौ-रक्षा जैसे मूल मुद्दे पर सफल नहीं हो पा रही, उस पर सवाल उठना स्वाभाविक है। उन्होंने हिंदू समाज से आह्वान किया कि वह इस संघर्ष में अपनी भूमिका तय करे और असली व नकली हिंदुओं के बीच फर्क पहचाने।

Related Articles

Back to top button