ग्वालियर, ज्योतिष एवं शारदा पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद महाराज ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को लेकर चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है। शंकराचार्य का यह बयान भाजपा के लिये बड़ा झटका माना जा रहा है।
ज्योतिष एवं शारदा पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद महाराज ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुये कहा है कि चुनावों मे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से वोटिंग बंद होना चाहिए, क्योंकि इसमें गड़बड़ी की शिकायतें आती रहती हैं।
स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि निर्वाचन आयोग एक जज है। यदि कोई जज के विरुद्ध कुछ कहता है तो वह जज उस मामले से हट जाता है, वैसे ही निर्वाचन आयोग को गड़बड़ी की शिकायतों पर ईवीएम से मतदान नहीं कराना चाहिए। धुआं वहीं होता है, जहां आग होती है।
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर टिप्पणी बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में स्वामी जी ने कहा कि लोग आजकल मुद्दा भटकाने के लिए कुछ भी बाेलते हैं। कोई भी टिप्पणी व्यक्तिगत नहीं होना चाहिए, घोषणापत्र के आधार पर चर्चा करना चाहिए। देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं, जीएसटी से व्यापारी परेशान हैं, नोटबंदी हो गई, इन मुद्दों पर चर्चा नहीं होती।