मुंबई, भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी नेता सुशील कुमार मोदी को करारा जवाब दिया है। उनके कमेंट पर पलटवार करते हुए कहा किनिष्कासित करने की धमकी देकर मेरा अपमान मत कीजिए। इससे मैं बिल्कुल भी नहीं डरता।
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर, विपक्षी दलों की बैठक संपन्न, ये हो सकतें हैं उम्मीदवार ?
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘मैं कई सालों से पार्टी से बाहर निकाले जाने की धमकी सुन रहा हूं। कृपया धमकी देना बंद कीजिए। आप मुझे पार्टी से निष्कासित क्यों नहीं कर देते?’ इस हफ्ते की शुरुआत में शत्रुघ्न सिन्हा और उनके पार्टी सहयोगियों के बीच ट्विटर पर उस समय वाद-विवाद छिड़ गया था जब शत्रुघ्न सिन्हा ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में ट्वीट किया था। उन्होंने ट्वीट में कहा था, ‘बहुत हो चुकी नकारात्मक और कीचड़ उछालने की राजनीति।’
लालू यादव ने बताई, मोदी सरकार के तीन साल की, दस उपलब्धियां…
शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट के जवाब में सुशील कुमार मोदी ने मांग की थी, ‘पार्टी के शत्रुओं को जल्द से जल्द हटाया जाना चाहिए।’ पूरे प्रकरण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘हां में हां मिलाने वाले और ऐसे चापलूसों की वजह से भाजपा बर्बाद हो रही है जो दीवार पर लिखी इबारत को पढ़ने से इन्कार कर रहे हैं। हमारे पास ऐसा प्रगतिशील नेता और प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) हैं जो हमारे देश को आगे ले जा रहे हैं।
बड़े घोटाले की सीबीआई जांच कराने के लिये, बीजेपी के केंद्रीय मंत्री से जूझता मुख्यमंत्री
लेकिन, हम पार्टी के वफादार सैनिकों को महत्व नहीं देते जिन्होंने पार्टी का आधार तैयार करने में कड़ी मेहनत की है। यहां तक कि चुनावों के दौरान मुझे मेरी पार्टी ने प्रचार करने तक के लिए नहीं बुलाया। ठीक है, मेरी मौजूदगी को महत्व मत नहीं दीजिए। मत कीजिए मेरी कद्र, लेकिन निष्कासित करने की धमकी देकर मेरा अपमान मत कीजिए। इससे मैं बिल्कुल भी नहीं डरता।’