नई दिल्ली, केन्द्र सरकार ने इन खबरों का खंडन किया है कि केन्द्रीय कार्यालयों में शनिवार का अवकाश समाप्त किया जा रहा है और उनके कार्य समय में भी परिवर्तन किया जा रहा है।
कार्मिक एवं लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय द्वारा आज यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकार के सामने इस आशय का कोई प्रस्ताव नहीं है कि शनिवार का अवकाश समाप्त कर दिया जाये और केन्द्रीय कर्मचारियों के सुबह कार्यालय आने का समय नौ बजे की बजाय सुबह सात बजे किया जाये। विज्ञप्ति के अनुसार मीडिया में इस आशय की खबरें बेबुनियाद और झूठी हैं। इस सम्बन्ध में सरकार ने न तो कोई मौखिक, लिखित या अलिखित आदेश जारी किया है।