मुंबइ, अभिनेत्री सोनम कपूर का 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में नीरजा फिल्म के लिए विशेष उल्लेख होने पर मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी ने उनकी प्रशंसा की है। सोनम ने इस फिल्म में एयर होस्टेस नीरजा भनोट का किरदार निभाया था। शबाना आजमी ने इस फिल्म में भनोट की मां का किरदार निभाया था। उन्होंने कहा है कि वह रांझणा स्टार की कलाकार के तौर पर विकास को देखकर खुश हैं और यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें और अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
शबाना ने लिखा, ”सोनम मेरा अपना बच्चा है। कलाकार के तौर पर उसका विकास देखना मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर काफी अच्छा अनुभव है। यह राष्ट्रीय पुरस्कार सोनम की प्रतिभा को मान्यता देता है।” सोनम ने शबाना का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें लिखा है, यह उसे अच्छा काम करने के लिए बहुत ज्यादा आत्मविश्वासी बनाता है। मुझे उस पर गर्व है। सोनम ने तस्वीर के साथ लिखा, धन्यवाद, इसने मेरा दिन बना दिया और इस फिल्म में मुझे दिखाने के लिए राम माधवानी को धन्यवाद। नीरजा को बेहतरीन फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।