शरद पवार और मायावती के चुनाव न लड़ने से, इनको होगा फायदा-शिव सेना
March 22, 2019
मुंबई, शिव सेना ने कहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राह आसान हो गयी है तथा राजग की जीत पक्की हो गयी है।
शिव सेना ने पार्टी के मुखपत्र सामना के आज के संपादकीय में लिखा है कि शरद पवार और सुश्री मायावती दोनों ही विपक्षी गठबंधन में प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने की चाहत रखते हैं, अब दोनों ही नेताओं ने लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दी है जिससे विपक्षी गठबंधन को जरूर धक्का लगा होगा।
शरद पवार ने पहले महाराष्ट्र के माढा से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि एक घर से कितने लोग चुनाव लड़ेंगे तथा युवकों को मौका देने के लिए वह लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। बाद में वह युवा उनके घर से ही उनके भतीजे का लड़का निकला जिसे मावल से चुनाव लड़ाने की घोषणा की गयी।
वहीं, मायावती ने कहा कि वह पूरे देश में लोकसभा के चुनाव में प्रचार करेंगी, इसलिए वह चुनाव नहीं लड़ेंगी। बहुजन समाज पार्टी सिर्फ उत्तर प्रदेश तक ही सीमित है, इसलिए उन्हें पूरे देश में कहां प्रचार करना है, पता नहीं लेकिन यह तय है कि दोनों नेताओं के लोकसभा के चुनाव लड़ने से पीछे हटने का फायदा भाजपा और उनके सहयोगी पार्टियों को मिलेगा।
मायावती का चुनाव नहीं लड़ने के एक और कारण है कि यदि भाजपा-गठबंधन को पूर्ण बहुमत नहीं मिलती है तो विपक्षी दल दलित महिला होने के नाते उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए सहमति दें, ऐसी सुप्त इच्छा सुश्री मायावती के मन में कुलांचे मार रही हैं।