नयी दिल्ली, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, रियो पैरालम्पिक की रजत पदक विजेता दीपा मलिक एवं मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल सहित 39 हस्तियों को आज यहां पद्म पुरस्कारों से अलंकृत किया।
श्री मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक दरबार हॉल में आयोजित अलंकरण समारोह में चार हस्तियों को पद्म विभूषणए दो को पद्म भूषण और 33 को पद्मश्री से अलंकृत किया। कुल 44 हस्तियों को पद्म पुरस्कार दिये जाने थेए लेकिन इनमें से पांच हस्तियां अलंकरण समारोह में उपस्थित नहीं थीं।
पद्म विभूषण अलंकरण पाने वाली हस्तियों में श्री जोशी और श्री पवार के अलावा अंतरिक्ष वैज्ञानिक प्रो0 उडिपि रामचंद्र राव और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष स्वर्गीय पी ए संगमा ;मरणोपरांत शामिल हैं। स्वर्गीय संगमा की पत्नी ने यह सम्मान हासिल किया।