शरद यादव ने किसानों के लिये चलाये जा रहे, कृषि विकल्प कारोबार की खोली पोल
January 16, 2018
नई दिल्ली, वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव ने किसानों के लिये चलाये जा रहे, कृषि विकल्प कारोबार की पोल खोल दी। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) में कृषि विकल्प कारोबार शुरू होने से किसानों को कोई लाभ होने की संभावना से इंकार किया है।
शरद यादव ने कहा कि एनसीडीईएक्स का मूल मकसद किसानों को कृषि उत्पादों का बाजार के मुताबिक वाजिब दाम दिलाकर किसानी को मुनाफे का सौदा बनाना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा मुझे नहीं लगता कि नेशनल कमोडिटी एक्सजेंच से किसानों को कोई लाभ मिला है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एनसीडीईएक्स के तहत देश के पहले कृषि विकल्प कारोबार की शुरूआत की थी। एनसीडीईएक्स भारत में कृषि उत्पादों का सबसे बड़ा बाजार है, इसमें किसानों को वायदा कारोबार की सहूलियत प्रदान करते हुये विकल्प कारोबार शुरू होने से किसान जिंस की कीमत बढ़ने के खतरे से खुद को बचा सकेंगे।
इस पर अपनी प्रतिक्रिया में शरद यादव ने कहा एनसीडीईएक्स भारत के नजरिये से उपयुक्त नहीं है इसलिये इसे बंद कर देना चाहिये। आप मुझे एक भी ऐसा छोटा किसान बतायें, जिसे इससे फायदा हुआ हो। बेशक, इससे बड़ी कंपनियों को भारी मुनाफा जरूर हुआ है। वहीं सरकार का दावा है कि एनसीडीईएक्स के उपक्रम कृषि विकल्प कारोबार से किसानों को उनकी उपज से ज्यादा आय अर्जित करने में मददगार साबित होगा।
शरद यादव ने सरकार के इस दावे को गलत बताते हुये कहा कि एनसीडीईएक्स की तरह यह उपक्रम भी किसानों के लिये हितप्रद साबित होने के बजाय कृषि उपज करोबार से जुड़ी कंपनियों के लिये लाभकारी साबित होगा।