Breaking News

शराब के नशे धुत्त भाई ने बड़े भाई को मारी गोली

उरई, उत्तर प्रदेश में जालौन जिला मुख्यालय उरई के कोतवाली थाना क्षेत्र में शराब पीने के बाद दो सहोदर भाइयों के बीच हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मार दी है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि उरई कोतवाली थानाक्षेत्र के बजरिया इलाके में दो भाइयों राकेश और पवन के बीच रविवार देर रात शराब पीने के बाद जबरदस्त विवाद हो गया और इतना बढ़ गया कि छोटे भाई राकेश ने अपने बड़े भाई पवन को गोली मार दी। गोली पवन के पेट में लगी ,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर गए जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच जबरदस्त विवाद और मारपीट को देखते हुए बीच बचाव करने का काफी प्रयास किया गया लेकिन इससे पहले कि वह दोनों को अलग कर पाते राकेश ने देसी तमंचे से पवन पर गोली चला दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।