शराब के नशे में गिरफ्तार दो पुलिस अधिकारी बर्खास्त….

दरभंगा, शराबबंदी के खिलाफ बिहार सरकार की विशेष मुहिम के बीच मिथिला परिक्षेत्र दरभंगा के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पंकज दाराद ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए शराब के नशे मे मस्ती करते पाये गए दो पुलिस पदाधिकारीयो को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

दाराद ने यहां बताया कि आमलोगो के बाद अब पुलिसकर्मियों पर भी उनकी पैनी नजर है। उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) की अनुशंसा पर लहेरियासराय थाने के जमादार उमेश सिंह को बर्खास्त किया है वहीं बिरौल थाने के जमादार सतीश कुमार को भी सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

सतीश कुमार की एक वर्ष पूर्व विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान वर्दी में नशे की हालत में डांस करते हुए विडियो वायरल हुआ था, जिसे लेकर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू की गई थी और इसकी जांच सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अनोज कुमार को दिया गया था।

Related Articles

Back to top button