कानपुर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बंदी तो सबसे पहले भगवान कृष्ण ने द्वारिका में लागू की थी।नीतीश ने कहा कि प्रिय अखिलेश यूपी में शराब बंदी लागू करो। संघ मुक्त, नशामुक्त समाज बनाओ। वह कानपुर की कुर्मी बाहुल्य तहसील घाटमपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि संघ के लोगों को गोरक्षा की शाखा लगानी चाहिए। नीतीश ने संघ के वरिष्ठ नेताओं से अपील की कि शराब बंदी का समर्थन करें। उन्होंने बताया कि मोहन भगवत को पत्र भेज कर सवाल किया है कि गोरक्षा की बात करने वाले भाजपा नेता क्या चमड़े के जूते नहीं पहनते।
पीएम मोदी पर प्रहार किया, कहा कि उन्होंने दो साल में एक भी वादा पूरा नहीं किया। नीतीश ने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया से सावधान रहने की नसीहत दी। पूरे भाषण के दौरान नरेंद्र मोदी, भाजपा और आरएसएस निशाने पर रहे।