शरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी

मुंबई, घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गयी और बीएसई का सेंसेक्स खुलने के कुछ देर बाद ही 300 अंक से अधिक उछल गया।
फार्मा, धातु, आईटी और रियलिटी सेक्टरों में मजबूती रही जबकि ऑटो सेक्टर में बिकवाली का जोर रहा।
सेंसेक्स 18.08 अंक की गिरावट के साथ 83,198.20 अंक पर खुला और 311 अंक उछल गया। खबर लिखे जाते समय यह 275.47 अंक (0.33 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 83,49175 अंक पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक 11.20 अंक की बढ़त में 25,503.50 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 93.50 अंक यानी 0.37 प्रतिशत ऊपर 25,585.80 अंक पर पहुंच गया था।
सेंसेक्स की तेजी में क्रमशः रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी और भारती एयरटेल के सबसे अधिक योगदान रहा। वहीं, ट्रेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा और पावर ग्रिड के शेयर नीचे चल रहे थे।





