शहर में बारिश व करंट ने ली तीन लोगों की जान

जौनपुर, उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में तेज बारिश के बीच खम्भे में उतरे करंट की चपेट में आने से एक युवक समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शहर कोतवाली के जहांगीराबाद स्थित बाइक शोरूम के पास दो बच्चे जा रहे थे कि इसी दौरान बारिश की वजह से खम्भे में उतर रहे बिजली करंट की चपेट में आ गये और तेज झटके के साथ बेसुध होकर बरसाती नाले में गिर कर बह गये। समाचार लिखे जाने तक उनकी तलाश की जा रही है। इस बीच एक रिक्शा चालक दोनों बच्चों को बचाने की कोशिश में करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।
जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने बताया कि आज शाम 4:30 से 5:30 बजे के मध्य हुई तेज बारिश के कारण नगर स्थित मछलीशहर पड़ाव के पास हुए जलजमाव के कारण एक खुले नाले में दो बच्चों तथा एक ई-रिक्शा चालक के बह जाने की हृदय विदारक घटना घटित हुई। घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए पीड़ित परिवारजन के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार तेज बारिश के कारण यह घटना घटित हुई।
घटना की जांच के लिये प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय सह मुख्य राजस्व अधिकारी अजय कुमार अम्बष्ट और एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है जो घटना की जांच करते हुए 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंपेगी।