नई दिल्ली, बिहार के डॉन 11 साल बाद जेल से बाहर आया है, राजनीति में हंगामा तो होना ही है। बीते दिनों हुई शहाबुद्दीन की रिहाई पर राजनीति गर्माई हुई है। एक ओर जहां नीतिश कुमार इस रिहाई को कानूनी प्रक्रिया के तहत बता रहे हैं। वहीं, बीजेपी इस फैसले को लेकर नीतीश कुमार पर तंज कस रही है। बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इतने बड़े आरोपी को इतनी आसानी से बेल नहीं मिलनी चाहिए थी। सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में फिर से गुंडाराज वापस आने वाला है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने बड़े ही शातिर तरीके से शहाबुद्दीन के लिए बाहर का रास्ता तैयार किया है। लेकिन सरकार को राजीव रोशन मामले पर सफाई देनी होगी कि दो साल हो गए अब तक उसका ट्रायल शुरू क्यों नहीं हुआ। मोदी ने साफ कहा कि शहाबुद्दीन ने सरकार की कमजोरी पर हाथ दिया था। आरजेडी और जदयू के गठबंधन से बिहार की जनता को सबसे बड़ा नुकसान यही हुआ है। आज बिहार सरकार और नीतीश की छवि सबके सामने आ गई है। बिहार में गुंडाराज वापस आने में अब देर नहीं लगेगी। वैसे भी बिहार सरकार लालू के नेताओं के मामले में पहले से ही कमजोर है। तभी इससे पहले जब शहाबुद्दीन जेल में था आरजेडी के नेता उससे मिलने अंदर तक जाते थे। लेकिन बिहार सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया था। गौरतलब है कि कल 11 साल बाद शहाबुद्दीन जेल से रिहा हो गया। आरजेडी में इस वक्त जश्न का माहौल है। शहाबुद्दीन ने कहा, लालू असली नेता हैं और मुख्यमंत्री बनने लायक हैं। नीतीश कुमार तो बस परिस्थितियों की वजह से सीएम बने हैं। कल देर रात शहाबुद्दीन जब घर लौटे तो उनका भव्य स्वागत हुआ।