शहीदों के परिजनों को लेकर सीएम योगी ने किया ये बड़ा ऐलान
March 3, 2019
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद के परिजनों को लेकर ये बड़ा ऐलान किया है.योगी सरकार सीआरपीएफ के शहीद जवान विनोद कुमार और श्याम यादव के परिवार को राज्य सरकार 25-25 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देगी. यूपी सरकार एक सड़क का नामकरण भी शहीद जवान के नाम पर करेगी.
रसोई गैस सिलेंडर हुआ इतना महंगा,कीमत जानकर रह जाएगें हैरान…
इस मुठभेड़ में आतंकियों से लोहा लेते हुए यूपी के गाजियाबाद निवासी विनोद कुमार भी शहीद हो गए थे. उनकी शहादत की खबर जब गांव पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया. इसी कड़ी कुपवाड़ा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों में गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव निवासी श्याम सिंह यादव भी शामिल थे. वहीं, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को भी मार गिराया था.
इससे पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को किए गए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के परजिनों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा कर चुके हैं. साथ ही जवानों के परिजनों में से किसी एक को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया था. इतना ही नहीं शहीद जवान के पैतृक गांव की सड़कों का नामकरण भी शहीद जवानों के नाम पर किया जाएगा.