वाराणसी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जम्मू.कश्मीर में गत माह शहीद हुए जवानों के परिजनों से उनके घर जाकर अपनी संवेदना प्रकट की और उन्हें न्याय दिलाने के लिए कंधे.से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन दिया। श्रीमती वाड्रा ने परिजनों से मुलाकत के दौरान कहाए श् अमर शहीद जवानों की शहादत को मैं नमन करती हूं।
पूजा.पाठ और राजनीतिक कार्यक्रमों के बाद उन्होंने जम्मू.कश्मीर में गत फरवरी में शहीद हुए शहीद वायुसेना के विशाल पांडेय तथा सीआरपीएफ के रमेश यादव एवं अवधेश यादव के परिजनों से उनके घर जाकर मुलाकात की। शहीद विशाल पांडेय का परिवार वाराणसी के हुलुकगंज एवं शहीद रमेश यादव के परिजन तोफापुर में रहते हैं जबकि शहीद अवधेश यादव का परिजन वाराणसी की सीमा पर चंदौली जिले में पड़ाव के पास बहादुरपुर गांव में।
उन्होंने शहीदों के परिजनों के साथ कुछ समय बिताया और उनके समक्ष अपनी दादी एवं पिता के के बलिदान का जिक्र करते हुए अपना दुरूख साझा किया। मुलाकात के दौरान भावुक हुईं श्रीमती वाड्रा ने कहाए ष्मैं खुद एक शहीद की बेटी हूँ। मैंने खुद बचपन मे अपनी दादी एवं अपने पिता की शहादत को देखा और सहा है। उस गम और तक़लीफ़ को हमने बेहद करीब से देखा और सहा है। इसलिये मैं आपके कष्ट और तकलीफ को समझ सकती हूँ। उन्होंने शहीदों के परिजनों को भरोसा दिया कि आप इस दुःख में अकेले नही है बल्कि पूरा देश आपके साथ है।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति देश को मजबूत बनाने वाली रही है। उसकी विचारधारा से देश बना है। भारत को आजादी दिलाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंग्रेजों से लाठियां खायीं लेकिन देश को बनाने का अपना संकल्प पूरा किया। उन्होंने जल मार्ग से अपनी यात्रा पर विरोधियों के तंज का जवाब देते हुए कहा कि वह पहले ही धोषणा कर चुकीं है कि रेलएजलएसड़कए हर उस माध्यम को अपनाएंगी और गांव.गांव जाएंगी। वह ऐसी राजनीति को बढ़ायेंगीए जिसमें जनता का महत्व महत्व बढ़े। इसके लिए वह उत्तर प्रदेश में नई राजनीति के लिए नींव रखनें में अपनी भूमिका निभाएंगी।
वाड्रा ने अमेठी और रायबरेली संसदीय क्षेत्रों तक अपने को सीमित रखने के विपक्षी दलों टिप्पणियों का जवाब दिया। उन्होंने समागम में मौजूद बुजुर्ग नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की ओर इशारा करते हुए भावुकता के साथ कहा कि वह उम्र और अनुभव में दोनों में छोटी हैंए लेकिन अपनी मां एवं भाई के संसदीय क्षेत्र में बूथ स्तर पर काम करने और उससे मजबूत करने का उन्हें अनुभव है। आज कांग्रेस के लिए यही जरूरी है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं से तमाम अपासी मतभेद भूलाकर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार करने की जिम्मेवादी खुद निभाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा विजयी बनाने का हर संभव प्रयास करें।
उन्होंने वाराणसी के सासंद श्री मोदी पर यहां की जनता से किया गया वादा नहीं निभाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दो करोड़ रोजगार देने का वादा कहां गया। उन्होंने भारतीय मंच से जनता पार्टी ;भाजपाद्ध के 2014 का वाराणसी के संदर्भ जारी घोषणा पत्र दिखाते हुए कहा कि तब आठ वादे किये थेए जिसमें से एक भी पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि बुनकरों का हाल बेहाल है और मनरेगा मजदूरों को छह.छह माह भुगतान नहीं हो रहाए जिससे उनके सामने भुखमरी की समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कोई काम नहीं करतीए वह प्रचार की राजनीति करती है। उसके पास संपत्ति इससे भी अधिक प्रचार कर सकती हैं।