नई दिल्ली,जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जिले के बहादुरपुर गांव निवासी अवधेश यादव की पत्नी शिल्पी यादव को नौकरी मिल गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आवास पर बुलाकर शिल्पी यादव को जिलाधिकारी कार्यालय में कनिष्ठ लिपिक पद पर नियुक्ति का पत्र थमाया। शिल्पी अपने डेढ़ साल के बेट अखिल के साथ पहुंची। उन्हे राजस्व विभाग में लिपिक के पद पर तैनात किया गया है।
बीते 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में बहादुरपुर गावँ के सीआरपीएफ जवान अवधेश यादव शहीद हो गये थे। अवधेश के शहादत की खबर के बाद पूरे चंदौली जनपद में शोक की लहर दौड गई थी। जिस बेटे अखिल को लेकर शिल्पी यादव ज्वाइनिंग करने पहुंची थी। वही बेटा जब 16 फरवरी को अपने पिता के शव को हाथों में माला लिए श्रद्धांजलि देने पहुंचा था तो क्या सीआरपीएफ और क्या परिजन व जनता पूरी भीड़ रो पड़ी थी। हर कोई शहीद अवधेश यादव के शव को कंधा देना चाहता था। चिता में अग्नि लगते ही वहां शहीद अवधेश याव अमर रहें के नारे गुंजायमान हो उठा था। बनारस से भी नाव पर सवार होकर लोग अंतिम संस्कार में पहुंचे थे।
जिलाधाकारी ने जिले में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन से जुटे 80 लाख का चेक भी शहीद के पिता को सौंपा। शहीद की मां कैंसर से पीड़ित है। अवधेश यादव ने कहा था कि मां मैं तुम्हारा ईलाज कराऊंगा। लेकिन इसी बीच वो दुनियां छोड़ गये। कैंसर से पीड़ित मां के करूण क्रंदन को देख हर कोई विह्वल हो उठा था। ऐसे में प्रशासन के लोगों ने फैसला किया कि पैसा इकट्टठा कर मां के ईलाज के लिए दिया जाय़।