शहीद कैप्टन अंशुमान की पत्नी पर किसने किया भद्दा कमेंट, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

नयी दिल्ली, कीर्ति चक्र पुरस्कार विजेता (मरणोपरांत) कैप्टन अंशुमान सिंह की विधवा स्मृति सिंह पर कथित अश्लील और अपमानजनक टिप्पणी के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा कि इस संबंध में राष्ट्रीय महिला आयोग की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 79 और आईटी अधिनियम 2000 की धारा 67 के तहत एक प्राथमिकी स्पेशल सेल थाने में दर्ज की गई है।

बयान के मुताबिक, ‘राष्ट्रीय महिला आयोग से एक शिकायत प्राप्त हुई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि एक फेसबुक प्रोफाइल से एक शहीद की विधवा की तस्वीर पर अत्यंत अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की गई है। इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए प्रारंभिक जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया।

Related Articles

Back to top button