Breaking News

शहीद सामोद कुमार के परिजनों को मिलेंगे 20 लाख रुपए- अखिलेश यादव

ayउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों के साथ विगत 28 अक्टूबर को हुई मुठभेड़ में जनपद मथुरा के शहीद सिपाही सामोद कुमार की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने सिपाही सामोद कुमार के परिजनों के लिए 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद मुहैया कराने की घोषणा भी की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वीर सैनिक सामोद कुमार के अदम्य साहस एवं बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके परिवार के साथ है। उन्होंने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राम सकल गुर्जर को राज्य सरकार की ओर से शहीद के परिवार से भेंट कर ढाढ़स बंधाने के लिए भेजा है।