शहीद हुए जवान को सेना ने नम आँखों से दी श्रद्धांजलि

जम्मू,  सेना ने नियंत्रण रेखा के पास गोलीबारी में शहीद हुए एक जवान को जम्मू-कश्मीर के अखनूर इलाके में बुधवार को श्रद्धांजलि दी।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा मंगलवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन कर राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में की गयी गोलीबारी में शहीद हुए नायक कृष्ण लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

उनके सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें क्रॉस्ड सॉर्ड्स डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल आर दीवान और डिवीजन के सभी सदस्यों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया। शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव घगरियाल ले जाया गया है जहां उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button