शादी का झांसा देकर युवती से किया बलात्कार….

नोएडा, नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 45 में अफगान मूल के युवक ने एक युवती को शादी का झांसा देकर कथित तौर पर उससे बलात्कार किया। आरोप है कि युवक ने उसका दो बार गर्भपात कराया।

थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अवनीश दीक्षित ने बताया कि मूल रूप से बिहार की रहने वाली पीड़िता नोएडा की एक निजी कंपनी में सेल्स अधिकारी के रूप में कार्य करती है। उन्होंने युवती की शिकायत के आधार पर बताया कि दिल्ली में रह रहे अफगान मूल के युवक नजीबुल्ला से उसकी दोस्ती हुई और फिर दोनों लिवइन में रहने लगे।

इसी बीच युवती दो बार गर्भवती हुई, लेकिन नजीबुल्ला ने जबरन गर्भपात करा दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोप है कि जब युवती ने उससे शादी के लिये कहा तो वह इससे इनकार करने लगा और मारपीट भी की। पीड़िता ने आज मामले की शिकायत थाना सेक्टर-39 पुलिस से की। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार है।

Related Articles

Back to top button