Breaking News

शादी के एक महीने बाद ही पति ने की पत्नी की हत्या

हिसार,  हरियाणा में हिसार जिले के बुढ्ढा खेड़ा गांव में शादी के एक महीने बाद ही एक पति ने पत्नी की तकिये से मुंह दबाकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि नीतू (27) का शव शनिवार सुबह घर में मिला। नीतू की बहन ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसकी बहन की एक महीने पहले ही बुढ्ढा गांव निवासी राहुल से शादी हुई थी। यह नीतू की दूसरी शादी थी और पहले पति, जिससे वह तलाक ले चुकी थी, एक दो साल का बच्चा भी था। किसी बात को लेकर कल राहुल और नीतू में झगड़ा हुआ था। आज सुबह रीतू ने जब अपनी बहन को फोन किया तो फोन पर कोई जवाब नहीं मिला। वह उनके घर पहुंचीं तो उन्हें बेड पर नीतू का शव मिला। जबकि राहुल वहां से फरार था।

पड़ोसियों के अनुसार वह रात को बारह बजे सोये थे और तब तक कोई वारदात नहीं हुई थी। संभवत: मूलर-पंखों की आवाज में कोई शोरशराबा उन्हें सुनाई नहीं पड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही हे।