शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

उदयपुर, राजस्थान में उदयपुर के कानोड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने फर्जी शादियों के जाल में फंसाकर भोले-भाले युवकों को लूटने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश करके एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने रविवार को बताया कि यह गिरोह शादी के नाम पर मोटी रकम ऐंठकर दुल्हन को जेवरात और नकदी सहित फरार करवा देते थे।

उन्होंने बताया कि 35 वर्षीय पंकज खारोल ने आठ मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि मांगीलाल, कैलाश एवं सुनील ने एक लड़की ललिता बाई से उसकी शादी कराई और इसकी एवज में डेढ़ लाख रुपये ललिता को दिलावाये। शादी के दस दिन बाद ही ललिता रुपये और जेवर लेकर कहीं चली गयी।

श्री ने बताया कि इस पर जांच पड़ताल के बाद पुलिस दल मध्यप्रदेश में शिवगढ़ पहुंचा जहां उसने कैलाश, सुनील और लुटेरी दुल्हन ललिता बाई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले की आगे जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button