शादी किसी भी शख्स की जिंदगी का बहुत बड़ा फैसला होता है। विवाह के साथ ही जिंदगी में कुछ बहुत बड़े बदलाव आते हैं। अगर आप विवाहित हैं या जल्द करने वाले हैं तो भी देखें, कैसे बदलती है शादी के बाद जिंदगी… अपने साथ-साथ साथी का नजरिया जानना आपकी आंखें खोलने वाला होता है। सिंगल रहने या फिर डेटिंग के दौरान आप कभी भी दूसरे के विचारों को उस तरह नहीं समझते, जैसा शादी के बाद होता है। शादी के बाद वक्त बहुत तेजी से बीतते हुए लगने लगता है। हर रोज घर पहुंचने की जल्दबाजी, बस या मेट्रो का इंतजार करना भारी लगता है। डेटिंग के दौरान जहां आप कॉफी शॉप ये रेस्तरां ढूंढ़ते हैं, शादी के बाद घर में साथ चाय पीने में भी वैसा ही सुकून मिलने लगता है।
शादी बहुत मजबूत रिश्ता है। लव मैरिज हो या अरेंज, शादी के बाद झगड़े होते ही हैं, लेकिन इन झगड़ों को लेकर याददाश्त बहुत कमजोर हो जाती है। कई बार आपको ऐसा भी लग सकता है कि आप शायद रूममेट के साथ रह रहे हैं। आलमारी में कपड़े लगाने से लेकर, बाथरूम तक हर जगह दो-दो चीजें और अलग जगह होती हैं। दोनों एक-दूसरे के स्पेस का ख्याल भी रखने लगते हैं। शादी के बाद सबसे बदलाव होता है मैं कि जगह हम। अब ज्यादातर चीजें हम से शुरू होती हैं फिर चाहे वह छुट्टी, पिकनिक या फिर फिल्म देखना ही क्यों न हो।