Breaking News

शादी वाले घरों तथा मरीजो के लिए अलग इन्तजाम करें वित्त मंत्री- कलराज मिश्र

kal-mishrवाराणसी, केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (एमएसएमई) मंत्री कलराज मिश्र ने चलन से बाहर किये गए बड़े नोटो के चलते हो रही परेशानियों को देखते हुए भरोसा दिया है कि वित्तमंत्री अरूण जेटली से मिलकर इस बारे में बातचीत करेंगे। कोशिश होगी कि शादी ब्याह वाले घरों और बीमार लोगों के लिए अलग इंतजाम हो सके।

स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने नगद निकालने के लिए शहर के एटीएम और बैंको के बाहर लगी नागरिको की लम्बी लाइन से हो रही असुविधा पर खेद जताया। उन्होंने कहा कि आमजन की पीड़ा का एहसास हमें है जनता थोड़ा बर्दाश्त करे यह देश की सुरक्षा और मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी है। कुछ ही समय में सब कुछ सुचारू रूप से हो जायेगा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद इतना बड़ा कदम किसी सरकार ने नही उठाया जिसमें इतनी बड़ी मात्रा में लगभग तीन लाख करोड़ का काला धन बाहर आया। उन्होंने संकेत दिया कि पीएम और वित्त मंत्री नोट बदलने की अवधि 30 दिसम्बर से अभी और बढ़ा सकते है। पीएम नरेन्द्र मोदी के इस साहसिक कदम से आतंकवाद पर भी अंकुश लग जायेगा क्योकि इसका संचालन भी कालाधन से ही होता है।

लोकसभा चुनाव में विदेशो में जमा काला धन के वापस लाने के भाजपायी दावे और लोकसभा में काला धन विदेशो में जमा करने वाले लोगों की सूची में शामिल नामो को अब तक उजागर न करने के सवाल पर कहा कि इसके लिए सरकार ने पहले ही एसआईटी का गठन किया है। अन्तरराष्ट्रीय कानून और सुप्रीम कोर्ट के तय निर्देश के अनुसार इस दिशा में सरकार गम्भीरता से कार्य कर रही है। काला धन पर केन्द्र के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सपा सरकार और संगठन के रार समाप्त होने और इसको लेकर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और बसपा मुखिया सुश्री मायावती के बयान पर कहा कि सरकार के देशहित में उठाये गये इस कदम से सर्वाधिक परेशानी इन्ही दोनो दलो को है। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा के पूर्ववर्ती सरकारो के भ्रष्टाचार से सूबे में विकास कार्य अवरूद्ध हो गया। केन्द्रीय योजनाओ में आया पैसा का सदुपयोग सपा सरकार ने नही किया। जनता इनके भ्रष्टाचार और अराजकता से आजिज आकर भाजपा को विकल्प के रूप में देख रही है। पूरे देश में चल रही भाजपा की चार परिवर्तन यात्रा और पूर्वांचल में काशी क्षेत्र और गोरखपुर क्षेत्र की ओर से निकल रही परिवर्तन यात्रा में जनता से संवाद के दौरान प्रदेश सरकार की अराजकता उजागर हो रही है। हम जनता को बता रहे है कि केन्द्र सरकार से विभिन्न मदो में मिला पैसा कहा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *