छपरा, बिहार में सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान चाकूबाजी की घटना में युवक की मौत हो गई जबकि छह से अधिक लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार, कोपा थाना क्षेत्र के कुमना गांव में बशीर मियां की पुत्री के शादी समारोह में गांव के ही मोगल मियां के तरफ से लगभग दस से अधिक की संख्या में पहुंचे परम्परागत हमलावरों ने हथियार से अफरोज मियां (26) पर अचानक ही हमला कर दिया। हमलें में अफरोज मियां की मौत घटनास्थल पर ही हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि सभी घायलों को चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल छपरा लाया गया जहां पुलिस ने आरंभिक उपचार के बाद मोगल मियां को गिरफ्तार कर लिया है। शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम कराकर आज बुधवार को परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।