शादी से जीवन में सकारात्मक बदलाव आया- गौरव खन्ना

 

मुंबई, नवंबर 2016 में अभिनेत्री अकांक्षा चमोला संग सात फेरे ले चुके अभिनेता गौरव खन्ना को अब काम के बाद घर लौटना अच्छा लगता है। उनका कहना है कि शादी ने उनके जीवन में सकात्मक बदलाव लाया है। गौरव ने कहा, शादी ने मेरे जीवन में सकारात्मक बदलावा लाया। अब मुझे काम के बाद घर लौटना अच्छा लगता है, क्योंकि मुझे पता है कि वहां कोई और भी है। मेरी पत्नी एंकर है। वह मेरी खास दोस्त और आलोचक भी है, जिस पर मैं विश्वास कर सकता हूं।

इसलिए हां, शादी मेरे लिए सबसे अच्छी चीज है। कुमकुम, लव ने मिला दी जोड़ी, ये प्यार ना होगा कम और तेरे बिन जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुके गौरव वर्तमान में टेलीविजन चैनल लाइफ ओके के प्रेम या पहेली चंद्रकांता में नजर आ रहे हैं। वह रियलिटी शोज में भी काम करना चाहते हैं। उन्होंने बताया, मैं हमेशा नई भूमिकाएं निभाना चाहता हूं। पिछली भूमिकाओं से अलग किरदार निभाने की इच्छा है।

Related Articles

Back to top button