शादी से लौट रहे युवक ने ट्रक के सामने कूद कर दी जान

हमीरपुर, उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सिसोलर क्षेत्र में शनिवार को ऑटो में बैठे युवक ने सामने से आ रहे ट्रक के सामने कूद कर जान दे दी।

पुलिस के मुताबिक संतोष कुमार (36) पुत्र रमेश अनुरागी निवासी सुमेरपुर एक शादी समारोह में शामिल होने अपनी ससुराल ग्राम भमई आया था और शादी के बाद वह शनिवार को अपने पत्नी व बच्चों के साथ वापस अपने घर ऑटो से जा रहा था। जैसे ही क्षेत्र के सिसोलर गांव के पास पहुंचा तभी तभी सुमेरपुर के ओर से आ रहे एक ट्रक के सामने संतोष ने ऑटो से छलांग लगा दी जिससे ट्रक उसके ऊपर से कुचलता हुये निकल गया। इससे संतोष की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया की वह शराब का आदी था जिसके कारण आये दिन लड़ाई झगड़ा होता था। आज भी उसने घर से निकलते वक्त अपनी जान देने की बात की थी।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी कल्पना सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button