आजमगढ़, कैफी-शबाना के आजमगढ़ स्थित गांव को राज्य सरकार बनाएगी स्मार्ट मशहूर शायर कैफी आजमी की जन्मस्थली आजमगढ़ का मेजवां गांव भी स्मार्ट होगा। प्रदेश सरकार ने इस गांव के चौतरफा विकास के लिए विशेष प्लान तैयार किया है। उस प्लान के तहत जल्द ही मेजवां को स्मार्ट बनाने का काम शुरू किया जाएगा। सरकार ने मेंजवां गांव का आई स्पर्श स्मार्ट योजना के तहत चयन किया है। इस गांव में शहर जैसी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए शासन के निर्देश पर कार्य योजना तैयार की जा रही है। कैफी आजमी का अपने पैतृक मेजवा गांव से बेहद लगाव रहा है। जीवन के अंतिम पड़ाव पर उन्होंने मुंबई छोड़ कर फूलपुर ब्लाक में पड़ने वाले अपने गांव आ गए और विकास के लिए संघर्षरत रहे। बड़ी रेल लाइन के लिए आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी। बड़ी रेल लाइन मिलने के बाद मेजवा गांव के विकास का उनका सपना अधूरा रह गया था। उनके सपने को साकार करने के लिए फिल्म अभिनेत्री और उनकी पुत्री शबाना आजमी प्रयासरत रहती हैं। आई स्पर्श स्मार्ट योजना के तहत मेजवां और पकड़ी गांव को लोहिया गांवों की तर्ज पर बिजली, पानी, रोड, शौचालय सहित 24 योजनाओं से संतृप्त किया जाएगा। कार्ययोजना की मांगी गई रिपोर्ट:- आई स्पर्श स्मार्ट योजना के नोडल अधिकारी/परियोजना निदेशक एसके पांडेय ने बताया कि कैफी आजमी के मेजवां को स्मार्ट बनाने के लिए विद्युत, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायत राज विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बेसिक शिक्षा, कृषि विभाग, नेडा, ग्राम्य विकास अभिकरण, जल निगम, आदि विभागों से कार्य योजना तैयार कर रिपोर्ट मांगी गई है। 24 बिंदुओं पर कार्य योजना तैयार कर शासन को भेजी जानी है।