शाहरख को मिला किड्स आइकन ऑफ द ईयर, वरुण-आलिया को सर्वश्रेष्ठ जोड़ी का अवार्ड्

sarukh-khanमुंबई,  सुपरस्टार शाहरख खान को निकलोडियन्स किड्स च्वाइस अवार्ड्स समारोह में किड्स आइकन ऑफ द ईयर पुरस्कार से नवाजा गया है तो वहीं वरण धवन और आलिया भट्ट को सर्वश्रेष्ठ जोड़ी का पुरस्कार मिला। शाहरख खान को किड्स आइकन ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला जबकि फिल्म सुल्तान को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब मिला। सुपरस्टार सलमान खान ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और दीपिका पादुकोण ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। निकलोडियन्स च्वाइस अवार्ड्स 2016 में फिल्म और टेलीविजन सहित मनोरंजन जगत के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ की फिल्म बार बार देखो का हिट गाना काला चश्मा को बच्चों की तरफ से सबसे ज्यादा वोट मिले, जिससे उसे सर्वश्रेष्ठ गाना घोषित किया गया। अभिनेता टाइगर श्रॉफ को इस साल के डांसिंग स्टार और वरण धवन को साल के सर्वश्रेष्ठ एंटरटेनर का खिताब मिला। वरण और आलिया ने कमाल की जोड़ी पुरस्कार भी जीता।

आलिया ने इस अवसर पर कहा, मैं किड्स च्वाइस अवार्ड्स का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं, जो अपनी तरह का एकमात्र अवॉर्ड शो है, जो बच्चों और उनकी पसंद पर केंद्रित होता है। इस मौके पर वरण ने कहा, मैंने कई सारे अवॉर्ड समारोह में प्रदर्शन किया है लेकिन किड्स च्वाइस अवॉड्र्स की हमेशा मेरे दिल में एक विशेष जगह रहेगी। सर्वश्रेष्ठ टेलीविजन कलाकार पुरष का पुरस्कार कपिल शर्मा को दिया गया जबकि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया का रोल निभाने वाली दिशा वकानी को सर्वश्रेष्ठ टेलीविजन कलाकार महिला का पुरस्कार मिला। तारक मेहता का उल्टा चश्मा को सर्वश्रेष्ठ टेलीविजन शो का खिताब दिया गया। इस पुरस्कार समारोह में शाहरख खान, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, वरण धवन, टाइगर श्रॉफ, लिएंडर पेस, मौनी रॉय सहित कई सारे बॉलीवुड और टीवी कलाकार उपस्थित रहें। मनीष पॉल और रित्विक धंजानी ने इस समारोह की मेजबानी की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button