शाहरुख के फिल्म इंडस्ट्री में 26 वर्ष पूरे, किया इमोशनल टीट्व……

मुंबई, बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान के फिल्म इंडस्ट्री में 26 वर्ष पूरे हो गये हैं। शाहरूख खान को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये ढ़ाई दशक हो गये हैं। शाहरुख ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1992 में प्रदर्शित फिल्म दीवाना से की थी। फिल्म में ऋषि कपूर और दिव्या भारती ने भी अहम भूमिका निभायी थी।
शाहरुख खान ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा प्यार खुशी उदासी नृत्य गिरना और उड़ने की भावना जता रहा हूं। आशा है कि मैंने आपके दिल को कहीं न कहीं छुआ होगा और उम्मीद करता हूं कि उम्र भर यह करता रहूंगा। शाहरूख इन दिनों फिल्म जीरो में काम कर रहे हैं।