शाहरुख़ खान के ट्वीट पर सचिन तेंदुलकर ने दिया जवाब

नई दिल्ली,  बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान ने सचिन तेंदुलकर को उनकी आगामी फिल्म के लिये शुभकामनायें दी जिसका इस महान क्रिकेटर ने बड़ा दार्शनिक सा जवाब दिया। तेंदुलकर पर सचिन ए बिलियन ड्रीम्स नाम की फिल्म 26 मई को रिलीज हो रही है और जानी मानी हस्तियां ट्विटर पर इस महान क्रिकेटर को शुभकामनायें दे रही हैं। इन सबमें शाहरूख की पोस्ट काफी भावनात्मक है।

तेंदुलकर कभी कभार ही अपनी भावनायें जग जाहिर करते हैं, उन्होंने इस अभिनेता के ट्वीट का जवाब बड़े ही दार्शनिक अंदाज में दिया। शाहरूख ने ट्वीट किया, मेरा मानना है कि जब आपने अच्छा प्रदर्शन किया तो मैंने भी किया और जब आप अच्छा नहीं कर पाये तो मैं भी विफल रहा। अन्य करोड़ो लोगों की तरह ही मुझे भी अपने प्रेरणास्रोत की कमी खलेगी।

फिल्म के लिये आल द बेस्ट। इसके जवाब में तेंदुलकर ने शाहरूख की पोस्ट को टैग कर जवाब दिया, जिंदगी में हार ना होती तो कोई कभी जीतता नहीं और कुछ सीखता भी नहीं। करोड़ों की तरह ही आपके शब्दों ने छू लिया, लव यू। उनके अलावा तेंदुलकर को रजनीकांत, माधुरी दीक्षित नेने और श्रेया घोषाल ने शुभकामनायें दी।

Related Articles

Back to top button