शाहरूख ने ब्रेट राटनर को लुंगी डांस सिखाया

लॉस एंजिलिस,  सुपरस्टार शाहरूख खान ने ब्रेट राटनर को अपने लोकप्रिय गाने लुंगी डांस पर थिरकाया और उन्हें सिगनेचर स्टेप सिखाया। 51 वर्षीय अभिनेता को 60वें सैन फ्रांसिस्को फिल्म उत्सव में विशेष सम्मान प्रदान किया गया है। उन्होंने राटनर के साथ बातचीत की। दोनों ने हॉलीवुड-बॉलीवुड सहयोग, कामयाबी और विफलता पर लंबी चर्चा की और अंत में शानदार लम्हे साझा किए।

राटनर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि शाहरूख के साथ सैन फ्रांसिस्को फिल्म उत्सव के दौरान लुंगी डांस किया। प्रेरक, नम्र, एक महान कलाकार। शाहरूख ने राटनर को शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उन्हें खुद पर बना एक गुड्डा दिया। शाहरूख ने ट्वीट किया जिसमें वह गुड्डा पकड़े हुए दिख रहे हैं, एसएफएफआईएलएम में शानदार शाम के लिए ब्रेट राटनर का शुक्रिया। आपका गुड्डा आपकी तरह ही बहुत बढिया है। अभिनेता ने उन्हें खास महसूस कराने के लिए उत्सव के आयोजकों का भी धन्यवाद किया।

Related Articles

Back to top button