शाहिद कपूर की फिल्म ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर रिलीज

मुंबई, बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म ओ रोमियो के ट्रेलर में रोमांस के साथ भरपूर एक्शन भी देखने को मिल रहा है।

ट्रेलर में शाहिद कपूर एक सनकी गैंगस्टर के किरदार में नजर आ रहे हैं। वह एक बेरहम शख्स है, जो लोगों मारता है और उसके बाद डांस करता है। पूरे ट्रेलर में शाहिद का खूंखार अंदाज देखने को मिल रहा है। साथ ही वह रोमांटिक भी नजर आ रहे हैं।ओ रोमियो के ट्रेलर में तृप्ति डिमरी का जलवा भी देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में शाहिद कपूर का एक जबरदस्त डायलॉग है। वे कहते हैं,उस्तरा से पंगा नहीं लेने का, शरीर से आत्मा काटकर ले जाता है।दिशा पाटनी के साथ शाहिद कपूर का एक धमाकेदार आइटम नंबर भी देखने को मिल रहा है।

विशाल भारद्वाज निर्देशित फिल्म ओ रोमियो में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। उनके साथ नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, फरीदा जलाल और अविनाश तिवारी जैसे कलाकार भी हैं।

फिल्म ओ रोमियो के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। इस फिल्म को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। यह फिल्म वेलेंटाइन डे पर 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button