शाहिद की शर्ट में मीरा का बिंदास लुक

meeraमुंबई,  बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर मैरिड कपल मीरा राजपूत और शाहिद कपूर हाल ही में एक बच्ची के पैरेंट्स बने हैं। जिसका नाम दोंनों का नाम मिक्स मीशा रखा है। ये कपल हाल ही में छुट्टियां मना कर लौट है। सोशल मीडिया पर एक्टिव शाहिद अपनी पत्नी के साथ फोटोज शेयर करते रहते है। कुनाल रावल के फैशन शो में पहुंची मीरा ने ब्लैक लेगिंग के साथ एक टीशर्ट और ऊपर से शर्ट पहनी थी जिसने सभी का ध्यान खींचा। हर कोई यही सोच रहा था कि क्या मीरा ने अपने पति और बॉलीवुड के हॉटी शाहिद की शर्ट पहनी है? इसके बाद शाहिद और मीरा की एक जैसी शर्ट वाली इमेज की इंस्टाग्राम और ट्विटर पर बाढ़ आ गई।

शाहिद ने खुद और मीरा की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया- जब पत्नी आपसे बेहतर किसी चीज को पहनती है। बता दें कि बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर जल्द ही संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा मूवी पद्मावती में नजर आने वाले है जिसके लिए वो अपने लुक पर ध्यान दे रहे है। अपने रोल के लिए फिट और मस्कुलर पर्सनैलिटी चाहिए, जिसके लिए शाहिद ने अपनी जिम अपने वैनिटी वैन में फिट कर ली है। कुछ मिक्स्ड सेट मशीनों और डंबल्स के साथ अब शाहिद कहीं भी संजय लीला भंसाली की फिल्म के लिए तैयारी कर सकते हैं। उनकी इस चलती फिरती जिम में वह खूब पसीना बहा रहा हैं, ताकि अपनी अगली फिल्म के लिए परफेक्ट लुक ले सकें। पद्मावती में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ राजा रतन सिंह का किरदार निभाते नजर आएंगे। शाहिद की फिल्म रंगून भी अगले साल रिलीज होने वाली है। रंगून में उनके साथ कंगना और सैफ अली खान नजर आएंगे।

Related Articles

Back to top button