Breaking News

शिक्षक दिवस पर टीच टू ट्रांसफॉर्ममंत्र से आगे बढ़े – पीएम मोदी

 

नई दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश से आग्रह करते हुए कहा कि वे शिक्षक दिवस के अवसर पर हर किसी को पांच साल के लिए शिक्षा के संकल्प से बंधना चाहिए। मोदी ने अपने 35वें मासिक रेडियो संबोधन मन की बात में कहा, इस साल जब हम शिक्षक दिवस मनाएंगे तो क्या हम टीच टू ट्रांसफॉर्म की शपथ लेकर अभियान शुरू कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, इस शपथ के साथ हम पांच की अवधि के प्रत्येक लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं। हम निर्धारित समय में इन लक्ष्यों की प्राप्ति के तरीकों को हासिल कर सकते हैं। मोदी ने कहा कि समाज में बदलाव के लिए शिक्षक की भूमिका अहम है। प्रत्येक शिक्षक के जीवन में ऐसे अनुभव हैं, जिसमें वह कुछ छात्रों की जिंदगी में बदलाव लेकर आए हैं। मोदी ने कहा, सामूहिक प्रयास से बदलाव लाया जा सकता है। आइए, बदलाव की शिक्षा के मंत्र का अनुसरण करें।