शिक्षक दिवस पर यूपी से दो शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार

लखनऊ, इस बार शिक्षक दिवस पर उत्तर प्रदेश के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। इनमें भदोही के राम लाल यादव तथा मिर्जापुर से मधुरिमा तिवारी शामिल हैं। इस मौके पर देश भर से कुल 45 लोगों को यह सम्मान दिया जाएगा।

शिक्षक दिवस पर हर साल केंद्र सरकार के साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों को उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया जाता है। प्रदेश में शिक्षकों को यह सम्मान सरस्वती सम्मान शिक्षक श्री सम्मान के रूप में दिया जाता है, जबकि वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार से प्रदेश के 75 जिले के शिक्षक सम्मानित होते हैं जबकि सरस्वती और शिक्षक श्री सम्मान से चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है।

इस बाबत उप शिक्षा निदेशक प्राइमरी संजय उपाध्याय के स्तर से जारी आदेश चयनित जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों का निर्देश दिया गया है कि इन शिक्षकों को सम्मान के लिए उपस्थित होने के लिए निर्देशित करें।

Related Articles

Back to top button