सपा में जारी सियासी घमासान को खत्म करने के लिए जारी कोशिशों के बीच शिवपाल सिंह यादव प्राइवेट वाहन से मुलायम सिंह यादव से मिलने के लिए लखनऊ में उनके आवास पर पहुंचे। वहां दोंनों के बीच करीब 10 मिनट तक बातचीत हुई। इस दौरान सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने प्रदेश अध्यक्ष पद से उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया। समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि पार्टी में कोई फूट नहीं है और सभी मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.उन्होंने शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव और अखिलेश यादव का नाम लेकर कहा है कि इनके बीच कोई मतभेद नहीं हैं.
मुलाकात से पहले शिवपाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी को मजबूत करना है। उनके लिए नेताजी का संदेश ही आदेश है। आवास के बाहर समर्थन में नारे लगा रहे कार्यकर्ताओं से शिवपाल ने कहा कि नेताजी आज पार्टी कार्यालय पर आएंगे। आप लोग वहीं पर जाएं और उनके समक्ष अपनी बात रखें।