लखनऊ, अपने बड़े भाई और समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव का ‘आशीर्वाद’ न मिलने के बाद, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने अपने राजनैतिक कैरियर को लेकर बड़ा फैसला ले लिया है. सूत्रों के अनुसार, शिवपाल यादव अपने इस फैसले का एेलान अक्तूबर के प्रथम सप्ताह मे करेंगे।
अपने सियासी भविष्य के लिये मुलायम सिंह की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहे शिवपाल सिंह को नेताजी से बड़ा झटका मिलने के बाद, अब अपनी अलग राह तय करने का दबाव बढ़ गया है। सूत्रों के अनुसार, शिवपाल यादव ने इसलिये मुलायम सिंह का साथ छोड़ते हुये, एकला चलो की राह अपना ली है। अब , शिवपाल यादव अपनी नई राजनैतिक पार्टी बनायेंगे। जिसकी घोषणा वह आगामी पांच अक्तूबर को सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद करेंगे।
सपा संस्थापक मुलायम सिंह ने गत 25 सितम्बर को लखनऊ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि चूंकि अखिलेश उनके पुत्र हैं, लिहाजा उनके साथ उनका आशीर्वाद है, लेकिन उनके कुछ निर्णयों से वह सहमत नहीं हैं। माना जा रहा था कि इस संवाददाता सम्मेलन में मुलायम सपा से अलग होकर कोई नयी पार्टी बनाएंगे लेकिन उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया था।
संवाददाता सम्मेलन के दौरान, मुलायम सिंह के वरिष्ठ सहयोगी पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ल ने उन्हें एक और प्रेस नोट उठाकर दिया था, लेकिन सपा संस्थापक ने उसे नहीं पढ़ा था। मीडिया में लीक हुए उस प्रेस नोट में अलग पार्टी बनाने की बात लिखी थी। ऐन वक्त पर मुलायम सिंह के इस बदले रुख को अखिलेश यादव के विरोधी शिवपाल यादव गुट के लिये झटका माना जा रहा है।
इससे पहले 23 सितंबर को लखनऊ मे पार्टी के प्रान्तीय अधिवेशन में अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह का जिक्र करते हुए कहा था कि नेताजी का आशीर्वाद उनके साथ है और वह उनके आंदोलन को ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।
पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ल ने मुलायम सिंह पर अपने बेटे अखिलेश यादव से मिले होने का आरोप लगाया है। मुलायम सिंह के साथ मिलकर एक अलग मोर्चा बनाने की ख्वाहिश रखने वाले लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने भी कहा था कि मुलायम ने प्रेस कांफ्रेंस में वह प्रेस नोट नहीं पढ़ा, जो उन्हें पढ़ना था।
इसलिये, अब शिवपाल यादव पांच अक्तूबर को होने वाले सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन का इंतजार करेंगे और उसके बाद ही कोई कदम उठाएंगे। यह निश्चित है कि अब वह मुलायम सिंह से अलग अपना रास्ता अपनायेंगे और पांच अक्तूबर के बाद अपने नये कदम को सार्वजनिक करेंगे।