शिवपाल यादव ने किया बड़ा खुलासा, बताया-मुझे मिला ये महत्वपूर्ण काम
November 16, 2017
फर्रुखाबाद, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव को लेकर अक्सर तमाम कयास लगाये जाते रहें हैं। इधर उनकी सक्रियता एकबार फिर बढ़ गई है। उन्होने जिलों के दौरे शुरू कर दियें हैं। लेकिन शिवपाल सिंह यादव यूं ही नहीं पूरे प्रदेश का दौरा कर रहें हैं, इसके पीछे एक अहम राज छुपा है जिसका खुलासा समाजवादी नेता ने किया।
समाजवादी नेता शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि आजकल वह पूरे प्रदेश का भ्रमण कर रहें हैं। एक – एक जिले का दौरा कर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहें हैं। उन्हाेंने कहा कि मेरे पास पार्टी में कोई पद नहीं है, आज मैं सिर्फ विधायक हूं।
पत्रकारों से बात करते हुये शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि अगर समाजवादी पार्टी में आपसी बिखराव नहीं हुआ होता तो उत्तर प्रदेश में फिर से समाजवादी पार्टी की सरकार होती और अखिलेश यादव दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते। उन्हाेंने यूपी की योगी सरकार पर तीखा हमला करते हुये कहा कि भाजपा की योगी सरकार जनता की उम्मीदाें पर खरी नहीं उतर पा रही है। अभी इन्हें बहुत कुछ करना होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव के बीच चल रहे पारिवारिक विवाद के कारण राजनैतिक विश्लेषक ये अनुमान लगा रहे थे कि अब दोनों के बीच सुलह मुश्किल है। लेकिन शिवपाल सिंह यादव के बदले हुये रूख को देखकर ये लग रहा है कि जल्द ही समाजवादी पार्टी मे वह अपनी पुरानी वाली हैसियत मे वापस आ जायें तो कोई आश्चर्य नही है।