शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर लगाया आरोप

akhilesh-shivpalलखनऊ, सपा के रजत जयंती में भी चाचा और भतीजे में चल रही रार की झलक एक बार फिर से दिखाई पड़ी। शिवपाल ने अपने स्वागत भाषण में ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर खुलेआम अपना अपमान करने का आरोप लगाया।

आमंत्रित अथितियों का स्वागत करते हुए शिवपाल ने मंच से ही कहा कि जितना चाहो मेरा अपमान कर लो, बर्खास्त कर लो, लेकिन मैंने भी बहुत काम किया है। पार्टी के लिए बहुत संघर्ष किया है। उन्होंने यहां तक कह डाला कि मेरे विभाग में जितना काम हुआ वह आपके विभाग में भी नहीं हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ चाटुकारों ने इस सरकार में खूब मलाई खाई, वहीं इस पंडाल में उपस्थित तमाम लोग ऐसे हैं जिन्होंने बहुत संघर्ष किया है लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला।

Related Articles

Back to top button