लखनऊ, समाजवादी पार्टी के भीतर चल रहे गतिरोध के बीच, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुट के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने लखनऊ में सपा कार्यालय में शिवपाल सिंह यादव के कमरे के बाहर लगी नेमप्लेट को हटाकर अपनी नेमप्लेट लगा दी।इसके बाद उत्तम समाजवादी पार्टी के ‘मुखिया’ मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंचे।
इससे पहले, नरेश उत्तम पटेल, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके सरकारी आवास पर मिले। इस दौरान मंत्री राम गोविंद चौधरी भी थे। सपा सूत्रों के मुताबिक, सपा कार्यालय उनको मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भेजा था। यहां पर उन्होंने शिवपाल सिंह यादव के कमरे के बाहर लगी प्रदेश अध्यक्ष तथा सिंचाई व सहकारिता मंत्री की नेमप्लेट को हटवा दिया। इस नेमप्लेट को दिल्ली जाने से पहले सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने लगवाया था।शिवपाल सिंह यादव की नेमप्लेट को हटवाने के बाद अपनी नेमप्लेट लगवाकर नरेश उत्तम पटेल थोड़ी देर कमरे में बैठे। इसके बाद वह मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके आवास 4, विक्रमादित्य मार्ग पहुंचे।
मुलायम सिंह से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, ‘वह नेताजी से आशीर्वाद लेने गए थे। मुलायम सिंह हमारे नेता है, वह सदैव नेता रहेंगे। इस मुलाकात का पार्टी विवाद से लेना देना नहीं है। उन्होने कहा कि मुलाकात पर तरह-तरह के कयास न लगाएं जाए। चुनाव चिह्न् पर चुनाव आयोग का फैसला जो भी हो, हमें मंजूर होगा।’