शिवपाल सिंह ने किया बड़ा खुलासा, बताया डैमेज कंट्रोल का तरीका
September 18, 2017
कन्नौज, पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होने कहा कि ‘समाजवादी पार्टी मे कुछ लोग एेसे भी हैं जो भाजपा से मिले हुए हैं।’ साथ ही उन्होने नुकसान से भरपायी का तरीका भी बताया। यह खुलासा शिवपाल सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान किया।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि एेसे लोगों को बाहर करना होगा जो समाजवादी पार्टी के अन्दर भी है और भाजपा से मिले हुए भी हैं। उन्होने विधानसभा चुनाव मे समाजवादी पार्टी की हार पर अपने संगठन के विखराव को दोषी ठहराया। आने वाले समय में उन्होंने एकजुट होकर संगठन को मजबूत कर भाजपा सरकार को खत्म करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटना चाहिए। यहां के भोले लोग जेलों में डाले जा रहे हैं और जिनको जेल में होना चाहिए वह वहीं घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को हटाने के लिए सबको एक होना पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी की मजबूती को लेकर बात की तो वहीं भाजपा सरकार को खूब खरी-खोटी सुनाई।
उन्होंने ये भी कहा, मेरे और अखिलेश के बीच मतभेद करवाए गए थे। इस बात की सच्चाई वक्त आने पर सामने आ जाएगी। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मुझे अखिलेश से कुछ नहीं चाहिए मुझे तो बस नेता जी का सम्मान और नेता जी जो कुछ कहें उसको उन्हें मानना चाहिए।
उन्होंने कहा भाजपा सरकार को हटाने के लिए सबको एक होना पड़ेगा। समाजवादी पार्टी के आगरा में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के पोस्टर व होर्डिंग से मुलायम सिंह यादव की फोटो तथा नाम गायब होने को लेकर शिवपाल सिंह यादव बेहद गंभीर दिखे।