औरैया, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव एक बार फिर राजनीति मे पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। लेकिन यह राजनीति सहकारिता चुनाव को लेकर हैं। उन्होंने सहकारिता चुनाव को लेकर विभिन्न स्थानों पर व्यापक जनसंपर्क किया।
समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सहकारिता चुनाव को लेकर इटावा के बाद औरैया में डेरा डाल दिया है।बुधवार को उन्होंने औरैया के विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क किया।उन्होने सहकारिता से जुड़े लोगों से मिलकर सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। सहकारिता चुनाव में कौन कहां से प्रत्याशी बन रहा है, इस पर भी राय मशविरा किया।
शिवपाल सिंह यादव अजीतमल कस्बे के सहकारिता बैंक पहुंचे। जहां उन्होंने क्षेत्र की सहकारिता बैकों के सचिव व कर्मचारियों से बंद कमरे में मंत्रणा की। पूर्व सहकारिता मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि किसानों के लिये खाद की किल्लत पैदा हो गई है। लेकिन योगी सरकार को परवाह नही है।
सहकारिता पर शिवपाल सिंह यादव की गहरी पैठ है।वह किसी भी कीमत पर सहकारिता अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं। उनके बेटे आदित्य यादव पीसीएफ चेयरमैन हैं। साथ ही पत्नी सरला यादव अध्यक्ष हैं। निदेशक मंडल में भी ये शामिल हैं।ऐसे में सहकारिता चुनाव में वह पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं।