फर्रुखाबाद, समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा धमाका किया है।शिवपाल सिंह ने एक अाैर बयान देकर देश के सबसे बड़े सूबे के राजनीतिक गलियाराें में हलचल मचा दी है।
फर्रुखाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुये पूर्व मंत्री व सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने यह कहकर बड़ा धमाका कर दिया कि जल्द ही प्रदेश ही नहीं देश को एक नया राजनैतिक विकल्प मिलेगा, जो किसानों और युवाओं के लिए काम करेगा। उन्होने सभा में उपस्थित लोगों से नए विकल्प के लिए हाथ उठाकर समर्थन मांगा। इससे यह शंका पुख्ता हो गयी कि जल्द ही शिवपाल सिंह यादव एक नये राजनैतिक दल की घोषणा कर सकतें हैं।
शिवपाल सिंह यादव के एकबार फिर लगातार आ रहे बयानों और मुलायम सिंह यादव से लगातार बनी दूरी से ये तो स्पष्ट है कि बगावती स्वर धीरे-धीरे मजबूत हाेते जा रहे हैं। शिवपाल सिंह ने अब एकला चलो का रास्ता अपना लिया है। उन्हे यह भी स्पष्ट है कि आगे की लड़ाई उन्हे मुलायम सिंह के बिना ही लड़नी होगी। इसलिये वह बहुत सोच समझ कर ही कदम उठा रहें हैं।
उन्होंने किसानों के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि हमारी सरकार जब राज्य में थी। तब आलू किसानों को उनका मूल्य मिल रहा था। हम किसानों का आलू, धान, गेहूं और आम आदि फसल बाहर भेज रहे थे लेकिन आज किसान परेशान है।किसान को फसल की लागत निकालना मुश्किल लग रहा है।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जब हमारी सरकार में सूखे की स्थित बनी थी तो नहरें बनवाईं गईं थी। किसानों ने उसका उपयोग किया था। आज के समय में किसानों को न पानी मिल रहा है और न ही बिजली। किसानों ने किसी तरह पानी की व्यवस्था की तो उन पर बिजली चोरी में डेढ़ लाख रुपये तक का जुर्माना लगा दिया गया। यह कहां की राजनीति है।