Breaking News

शिवपुरी में तीन नए कोराेना संक्रमित मिले

शिवपुरी, मध्यप्रदेश के उत्तरी अंचल के जिले शिवपुरी में तीन नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इनकी संख्या 22 हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में से दो बैंक कर्मचारी हैं, जो शिवपुरी जिले के अनुविभागीय मुख्यालय करेरा की शाखा में पदस्थ थे और एक मरीज शिवपुरी शहर से लगे हुए चिटोरा गांव का है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से जारी किए गए बुलेटिन में बताया गया है कि शिवपुरी में 22 मरीजों में से 11 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर लौट चुके हैं। शेष का इलाज चल रहा है।