ठाणे, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने दिवंगत क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की मांग की है। उद्धव ने रविवार को यहां कहा, इस मांग में हम सब साथ हैं और विपक्ष के कुछ नेता भी सावरकर के लिए सर्वोच्च सम्मान चाहते हैं। अब हमें इसे सच बनाने के लिए काम करना है।
शिवसेना प्रमुख सावरकर की लेखनी पर आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन के समापन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने मांग की कि कालापानी की सजा के दौरान सावरकर को अंडमान निकोबार स्थित सेलुलर जेल की जिस कोठरी में रखा गया था, उसकी एक प्रतिकृति मुंबई में बननी चाहिए। उन्होंने कहा, युवाओं और नागरिकों को हिन्दू राष्ट्र और स्वतंत्रता संग्राम में सावरकर के योगदान की जानकारी दी जानी चाहिए।