मुंबई, अखिल भारतीय ऑल इंडिया मजलिस.ए.इत्तेहाद.उल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी ने हाल ही में छत्रपति शिवाजी के स्मारक के लिए जल पूजा के दौरान छत्रपति शिवाजी की सेना में मुसलमानों के योगदान का जिक्र नहीं किया।
देश की आर्थिक रूप से सम्पन्न महानगरपालिकाओं में से एक बृहन्मुंबई महानगर पालिका के आगामी चुनाव को देखते हुए एक चुनावी रैली को कल संबोधित करते हुए कहा कि अरब सागर में छत्रपति शिवाजी का भव्य स्मारिक बनाने के लिए 3600 करोड़ रुपये के खर्च का उनका कोई विरोध नहीं है, लेकिन जब मोदी छत्रपति के संबंध में बता रहे थे तब उन्हें छत्रपति की सेना में सेवा देने वाले मुसलमानों के संबंध में भी बताना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि शिवाजी को सभी प्यार करते थे क्योंकि उन्होंने किसानों की एक इंच जमीन भी नहीं ली यदि आज शिवाजी जीवित होते तो उनके नाम पर रुपये बर्बाद करने वालों का वह क्या हाल करते। उन्होंने कहा कि मोदी ने सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए पुरानी योजनाओं की घोषणा की है।