शिवा, विकास, मनोज विश्व सीरिज मुक्केबाजी में शामिल

boxing-05-08-2016-1470381059_storyimage नई दिल्ली, विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता शिव थापा और एशियाई खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता विकास कृष्णन समेत छह भारतीय मुक्केबाज एआईबीए की सेमी पेशेवर विश्व मुक्केबाजी सीरिज में ड्राफ्ट से चुने जाने वाले खिलाड़ियों में शामिल होंगे। नीलामी के लिये ड्राफ्ट में जगह बनाने वालों में राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार, एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता सुमित सांगवान, राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनदीप जांगड़ा, पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन मदन लाल और विश्व सीरिज में भारत के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज गौरव बिधूड़ी शामिल हैं।

एआईबीए की सालाना कांग्रेस में भाग लेने स्विटजरलैंड गए भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा ,इस साल सात भारतीय मुक्केबाज नीलामी का हिस्सा होंगे। इनमें शिव थापा, मनोज कुमार, गौरव बिधूड़ी, सुमित सांगवान, विकास कृष्णन, मनदीप जांगड़ा, मदन लाल शामिल है। विकास (75 किलो) इस समय स्विटजरलैंड में ही है जिन्हें एआईबीए के 70 साल पूरे होने के जश्न पर 2016 के लिये सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का पुरस्कार मिलना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button