राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने जमशेदपुर में इलाज में लापरवाही की वजह से चार नवजात शिशुओं की मौत के मामले में उनके परिजनों को एक-एक लाख रूपये की अंतरिम राहत देने की अनुशंसा की है। आयोग ने झारखंड के मुख्य सचिव को भुगतान के सबूतों के साथ चार सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने को कहा है। जमशेदपुर में जुगसलाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दिसम्बर 2013 को इन शिशुओं की मौत हो गई थी। आयोग ने जांच में पाया कि जन्म के समय चारों शिशु स्वस्थ थे। जांच से पता चला है कि उचित चिकित्सा के अभाव में इन शिशुओं की मौत हो गई थी।